कोविड-19 कन्ट्रेमेंट जोन के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं व उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान :
बिना वजह घूमने वाले वाहनों का काटा गया चालान।
जौनपुर (मड़ियाहूं) क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में मड़ियाहूं पुलिस की टीम ( Madihu police team ) ने कोतवाली के सामने महात्मा गांधी तिराहे पर कोविड-19 कन्ट्रेमेंट जोन ( Covid-19 Contract Zone ) घोषित होने के बाद उसके अनुपालन में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के तहत जो लोग कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन Compliance with the Corona Protocol नहीं करते पाए गए उनके खिलाफ सख्त चेतावनी देते हुए इधर-उधर बिना कार्य ( Back and forth ) वाहन लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान भी काटा गया।
मडियाहू कोतवाली पुलिस टीम ( Madihu Kotwali Police Team ) ने लॉकडाउन अवधि में जरूरी वस्तुओं की बिक्री व खरीद तथा दवाओं से संबंधित को लेकर दिए गए छूट को छोड़कर सभी चीजों पर प्रतिबंध के बाद बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती भी दिखाई और दर्जनों वाहनों का चालान भी किया गया।
कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। तथा जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा नगर पंचायत मड़ियाहूं को कन्ट्रेमेंट जोन मे शामिल होने की वजह से अनुपालन के लिए सभी उच्चाधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है.
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS