बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के भौंरा नदी के पास ट्रेन के टकराने से टाइगर शावक की मौत ( Tiger cub died ) हो गई है ।
शावक लगभग डेढ़ साल का था।घटना की सूचना मिलते ही ( As soon as the incident is reported ) सीसीएफ मोहन मीना वन अमला के साथ मौके पर पहुंचे है।
सीसीएफ के मुताबिक टाइगर की मौत ट्रेन से टकराने से हुई है। उन्होंने कहा कि शावक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ( Cub Satpura Tiger Reserve )का है।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS