पखांजूर- कांकेर जिले के बांदे में पदस्थ नायब तहशीलदार के द्वारा 2000 का चालानी कार्यवाही पर मामला सोशल मीडिया पर कोरोना के नाम पर अबैध वसूली का रूप ले लिया गया जिसपर कुछ लोगो द्वारा मामले को बहुत सोशल किया गया.
जिसको देखते हुए सोशल मीडिया की बात की हकीकत जानने और हकीकत को आम लोगो तक पहुँचाने के लिये जिम्मेदार उच्च अधिकारी
पखांजुर पदस्थ तहसीलदार शेखर मिश्रा से बात कर जानकारी ली गई और कुछ बिंदुओं पर उनसे बात की गई,
कुछ सवाल किया गया जो इस प्रकार रहे??
1. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बांदे पदस्थ नायब तहसीलदार मोहित साहू पर अबैध वसूली का मामला सामने आया है क्या जानकारी है आप को.
तहशीलदार शेखर मिश्रा - जी हा मामले की जानकारी शाम को मिली और मैंने नायब तहशीलदार मोहित साहू के अलावा पूरे टीम से बात की और जैसा कि आप सभी जानते है कि आज रविवार है और सभी प्रकार के निजी और शासकीय काम पूरी तरह बंद है और कोई भी काम नही किया जाना था जबकि पनवार स्थित संबंधित व्यक्ति के यहाँ निजी निर्माण कार्य किया जा रहा था संभवत जानकारी न हो या जैसी स्थिति बनी पर जब राजस्व रेवेन्यू की टीम वहा पहुँची तो निर्माण कार्य चल रहा था जिसपर 2000 का चालानी कार्यवाही किया गया था। मामले की जानकारी के बाद मैंने संबंधित व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया जिससे पता चला कि संबंधित व्यक्ति को सम्पूर्ण जानकारी नही थी और चालान संबंधित जानकारी में संदेह था वहाँ भी दूर हो गई उनकी जिसके बाद उन्होंने खुद पोस्ट को हटा भी दिया है ।
2. प्रशासन द्वारा चालान या वसूली की क्या प्रकिया होती है
तहशीलदार शेखर मिश्रा- जैसे कि निर्देश है कोरोना संक्रमण चल रहा है मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है, जैसे कि मास्क नही पहनने पर, अनावश्यक घूमने वालों पर CRPC 144 के जो निर्देश है उसका पालन नही करने वाले और उसका उलंघन करने वाले पर चालानी कार्यवाही की जाती हैं जो पूर्णत बैध है ।
3. अब अगर बात करें क्षेत्र में कोरोना की मृत्यु दर की और किस प्रकार आपकी टीम काम कर रही है क्षेत्र में??
तहशीलदार शेखर मिश्रा- जैसा आप जानते है कि कोरोना की सुरूवाती दौर अप्रैल में केस की संख्या काफी रही और क्षेत्र में कोरोना से कुछ मृत्यु भी हुई हैं ।जिसका कुछ कारण भी रहा है कि सदियों में कुछ ज्यादा लोग सरिख हुए है कृतन पूजा में भी लोग बहुत अधिक मात्रा में शामिल हुए हैं और लगातार लोग लोग मिल रहे थे कुछ कमी रही होगी जिस वज़ह से केस बढ़ रहे थे, और अप्रैल महीने में कोरोना के मामले 66% प्रतिशत हो गए थी और मामला गंभीर हो रहा था जिसके बाद जिला प्रशासन और कलेक्टर के निर्देश में अलग अलग बिंदुओं पर काम किया लॉक डाउन के नियमो पर काम किया और निरंतर रोज जिला प्रशासन के निर्देश में काम कर रहे है और आज जो स्थिति है वहाँ स्थिति यहाँ है कि आज कोरोना के मात्र 4% मामले ही रह गये हैं और ऐसा ही रहा तो सम्भव है अगले एक हफ़्ते में यहाँ क्षेत्र पूर्णतः कोरोना मुक्ति हो सकता है ।
4 क्षेत्र वाशियों को क्या संदेश देना चाहते है
तहशीलदार शेखर मिश्रा- क्षेत्र वाशियों से विनम्र निवेदन है कि हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें अनावश्यक न घूमे अनावश्यक कार्यक्रमो का आयोजन न करें, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करे अगर 10 की अनुमति दी गई हो तो 10 ही पहुँचे ज्यादा भीड़ होने पर संक्रमण का ख़तरा बढ़ सकता है । प्रशासन का सहयोग करें हम सभी मिलकर सामान्य जन,प्रशासन, जनप्रतिनिधि मिल कर कोरोना का मुकाबला करेंगे और जल्द हम मिलकर इससे बाहर आ जाएंगे,
COMMENTS