राष्ट्र चंडिका सिवनी. सिवनी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को लेकर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सामाजिक दूरी एवं मुंह में माक्स का उपयोग करने पर जागरूक किया जा रहा है। वहीं शहर के बैंकों में इसका उल्टा प्रभाव देखने को मिल रहा है। बैक के बाहर लोगों की भीड़ हुजुम रहता है। लोगों में सामाजिक दुरी का पालन करते नहीं देखा गया है। बैंक खुलते ही उपभेक्ताओ की भीड़ उमड़ पड़ते हैं।
सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही बचाव की मुहिम को बैंक शाखाओं के बाहर लगी खातेदारों की भीड़ तार-तार कर रही है।राशि निकालने को लोगों की लंबी-लंबी कतारें बैंकों के बाहर लगी हुई है। अधिकतर बैंकों के सामने सामाजिक दूरी के मायने नहीं रह गए हैं.
धन निकासी के लिए शुक्रवार (वैसे रोजाना ही इन बैंकों में ऐसी ही भीड़ लगी रहती है) को बड़ी संख्या में उपभोक्ता बैंक शाखाओं में पहुंचे। जिला मुख्यालय से लेकर अन्य नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न बैंकों में सुबह से ही उपभोक्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो अपराह्न तक जारी रहा। इस दौरान उपभोक्ताओं की भीड़ के चलते कई बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। एक दुसरे शरीर में सटे खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थें। बड़ा सवाल यही कि आखिर इस तरह की लापरवाही बरती जायेगी तो फिर कोरोना का संक्रमण कैसे कम होगा?
COMMENTS