ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर रजिस्ट्री विभाग कर रहा धन उगाही का कार्य
पहले आओ पहले पाओ का धंधा जोरों पर
कि सब बुकिंग हो चुकी अब नहीं होगा परंतु उसमें दूसरा रास्ता बताते हैं कि कुछ धन का चढ़ावा चढ़ाये तो मैं आपकी बुकिंग करा दूं इसी तरह से किसी से 1000 किसी से ₹500 धन उगाही करके उनकी रजिस्ट्री कराई जा रही है। इस धन उगाही को लेकर काश्तकार परेशान हो रहे है। लॉक डाउन की वजह से रजिस्ट्री ऑफिस में बिना अपॉइंटमेंट के कोई भी रजिस्ट्री होना संभव नहीं है लेकिन ऑनलाइन सिस्टम में ऑनलाइन होने के बाद अपॉइंटमेंट लेने वाले लिंक पर सुबह 10:00 बजे से ही सारे अपॉइंटमेंट बुक थे लेकिन दोपहर 2:00 बजे तक रजिस्ट्री ऑफिस में कोई भीड़ नहीं दिखा जब काश्तकारों द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस में जा कर यह बात कही गई तो एसपी ऑफिस द्वारा यह बताया गया कि पहले से सारा अपॉइंटमेंट बुक है जब इसको वापस करने की बात कही गई तो उन्होंने कहा यह मेरे हाथ में नहीं है लेकिन जैसे ही 3:00 बजे तब तक लगभग 3-4 रजिस्ट्री हुए थे अचानक उसके बाद बुक सारे 28 रजिस्ट्री हो गए जिसकी जानकारी लेने के लिए जब मुझ संवादाता द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस में मौजूद बाबू इंदू सिंह से पूछा गया कि आज कुल कितने रजिस्ट्री हुए हैं तो उन्होंने बताया कि 28 रजिस्ट्री थी आज हुए है जब यह पूछा गया कि रजिस्ट्री ऑफिस में जब प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर बैठाए गए हैं क्या यहां ऑनलाइन होता है तो उन्होंने जवाब के अभाव में हिचकी चाहते हुए जवाब दिया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है यह आप रजिस्ट्रार से पूछिए गा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS