पखांजूर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर द्वारा एक स्थानीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया गया था,,, पत्रकार द्वारा जब बैंक मैनेजर को मास्क पहनने कहा गया तो बैंक मैनेजर ने तुम प्रधानमंत्री हो क्या तुम्हारे कहने से मास्क लगाऊंगा कहते हुऐ दुर्व्यवहार के साथ पत्रकार को बैंक से बहार कर दिया था
जिस संबध में आज छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेल्फियर यूनियन द्वारा पखांजूर SDM को ज्ञापन दिया गया,,,,, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेल्फियर यूनियन के सदस्य सुभम कुडू ने बताया कि बैंक मैनेजर को जल्द से जल्द पखांजूर से हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है, इस सबंध में पखांजूर एसडीएम धनजाय नेताम ने कहा कि पुरे मामले की जांच कर ऊचित कार्यवाही कि जायेगी।
COMMENTS