रानी झील की सफाई अभियान में जुटी नगर पंचायत मड़ियाहूं।
किसानों में दौड़ी खुशी की लहर
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर पंचायत में स्थित रानी झील विगत 10 वर्षों से कूड़ा करकट घास फूसो से जाम पड़ा हुआ था। जिससे क्षेत्र के कई गांव के किसानों की फसलें पानी से जलमग्न हो जाती थी और उनकी फसलें बर्बाद हो जाती थी। किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस समस्या को लेकर किसानों का एक दल चेयरमैन रुखसाना कमाल फारूकी से मिलकर सारी समस्याओं से अवगत कराया। चेयरमैन रुखसाना ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द रानी झील डैम की सफाई करा कर आप लोगों की फसलें जो बर्बाद होती है उसे हम अवश्य बचाएंगे , इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए चेयरमैन रुखसाना कमाल फारूकी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार को आदेशित किया कि इसका जो भी एस्टीमेट बनता हो उसको बनाइए और जहां तक इस डैम की सफाई करनी हो उसे तत्काल कराकर डैम का पानी बहने योग बना दिया जाए। इस को ध्यान में लेकर अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार आज सोमवार को जेसीबी मशीन लगवा कर रानी झील डैम की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 2 किलोमीटर इस डैम की सफाई करनी होगी, इसमें कई दिन लगेंगे परंतु इसकी सफाई होने से मड़ियाहूं क्षेत्र के कई गांव के किसानों की फसलें सुरक्षित हो जाएंगी इस कार्य को देखकर आज वहां मौजूद किसानों में खुशी का माहौल देखा गया किसान चेयरमैन रुखसाना कमाल फारूकी को अपना मसीहा बता रहे है। उन्होंने कहा कि हम लोग 10 वर्षों से यह पीड़ा झेल रहे थे लेकिन आज हमारी पीड़ा जो कोई सुना वह चेयरमैन रुखसाना कमाल फारूकी ने सुना और इस समस्या का समाधान करा दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS