हाईवा MP 17 HH 0727ने पिकअप पर जोरदार मारी टक्कर
बिलायत कला तहसील बड़वारा जिला कटनी ( Barwara District Katni ) के अंतर्गत ग्राम बिलायत कला के आगे मोड़ के पास जबलपुर साइड ( Jabalpur side ) से आ रही गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारी पिकअप एलपीटी 407 लोडर गाड़ी पर जोरदार मारी टक्कर ( Heavy hit ) जिससे गाड़ी में रह ड्राइवर एवं कंडक्टर को गंभीर रूप से चोट ( Serious injury to driver and conductor ) आई उनके साथ में एक छोटा सा बालक था.
उसको भी गंभीर रूप से चोट ( Seriously hurt ) आई जो गाड़ी में फंसे हुए थे उन्हें निकालकर जिला हॉस्पिटल ( District Hospital ) katni भेजा गया जो अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं
हाईवा का ट्रक चालक श्री दीपक शर्मा जो अखबार का निवासी है वह इतना ज्यादा नशे में चूर ( High on intoxication ) था कि उसको समझ में ही नहीं आ रहा था कि मैं गाड़ी अपने साइड में चला रहा हूं दूसरे इतना तेज चले गाड़ी गाड़ी साइड में चला रहा हूं और सामने से आ रही गाड़ी पर जोर से टक्कर मारा ( Hit the car hard )और इसके बाद नशे की हालत ( drunk mode ) में रहा और सहयोग करने की वजह इन लोगों को धमकी दे रहा था कि मैं देख लूंगा यह पवन मित्तल की गाड़ी है कुछ नहीं हो सकता है जहां जाना हो वहां जाइए इस तरह की ड्राइवर के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी भी गाड़ी पर इस तरह से गाड़ी में टक्कर ना मारे .
COMMENTS