गोरमी पुलिस की सक्रिय कार्यबाही अवैध शराब बनाने वाली ओपी केमिकल के साथ पकड़ी गई 200 लीटर केमिकल की भरी गाड़ी 07 लाख 75 हजार रुपये का मसरुका बरामद .
जानकारी अनुसार ।
गोरमी थाना प्रभारी के द्वारा मुखवीर सूचना पर सक्रिय कार्यबाही की गई ,घटना ग्राम मानहड में एक लोडिंग गाड़ी अवैध ओपी शराब की गाड़ी को लेकर बिक्री करने जा रहे है तत्काल थाना प्रभारी गोरमी मनोज राजपूत मय पुलिस बल के ग्राम हीरापुरा के निकट चेकिंग पॉइंट लगाया गया तभी एक बुलेरो मैक्स पिकब आते हुए दिखाई दी जिसमे दो लोग सवार थे उसके चल रही स्कूटी पर सवार तीन लोग थे चेकिंग के द्वारा रोकने पर गाड़ी को गोहद की सीमा की ओर भागने लगे जिसकी सूचना गोहद थाना मेहँगाव थाना प्रभारी को भी दी गई जिसके बाद पुलिस की घेराबंदी को देख बुलेरो में बैठे दोनो ब्यक्ति गाड़ी को छोड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है ।पुलिस के द्वारा पूछने पर दोनो ने अपना अपना नाम राहुल पिता मूंगा राम सुमन उम्र 29 वर्ष निवासी कडोरे का पुरा गोहद दूषरा राम नारायण गुर्जर 35 वर्ष निवासी खैरा गोहद के निवासी बताये गए है ।जिनसे पुलिस ने 7 लाख 75 हजार रुपये की कीमत अवैध शराब बनाने बाले केमिकल ओपी को बरामद किया है ।फॉलो करने बाले तीन ओर आरोपी बताये गए है जो कि मौका स्थल से भाग निकले ,उनके नाम भी पुलिस ने दर्ज किए है ।
भागने बाले आरोपी ,
राहुल गुर्जर निवासी टिकरी कमलेश जाटव निवासीकरोड़े का पुरा योगेंद्र गुर्जर निवासी राउ पुरा के बताए गए है ।इस कार्यबाही में इन पुलिस कर्मचारियों की रही भूमिका ।
गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत निरीक्षक डीबीएस तोमर , निरीक्षक गोपाल सिकरवार थाना प्रभारी गोहद चौराहा ,उप निरीक्षक वैवभ सिंह तोमर ,उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार उपनिरीक्षक सुरेश शर्मा उपनिरीक्षक शिखा दंडोतिया ,सहायक उपनिरीक्षक सुरेश परासर ,आर पंकज शुक्ला आर ,शिवकुमार सिंह ,अमृत सिंह रामकुमार तोमर ,राहुल तोमर ,पंकज जादौन ,मायाराम ,मुन्नेश तोमर ,धीरज सिंह सतीश सायबर सेल आंनद दीक्षित कार्यप्रभार महेश आर राहुल यादव आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
आशीष जैन प्रगति मीडिया भिंड
COMMENTS