मंत्री ने प्रेस वार्ता में हनी ट्रैप मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाए कई आरोप।
भिंड कॉविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने आज भिंड जिला पंचायत सभागृह में प्रेस वार्ता बुलाई जिसमें कोविड-19 को लेकर मध्य प्रदेश भिंड की पॉजिटिविटी रेट पर बताया कि लगातार सरकार के प्रयासों से पॉजिटिविटी रेट काफी कम हुई है। वही हनी ट्रैप मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर राज्यमंत्री ओपी एस भदौरिया ने सीडी को लेकर आरोप लगाया जब उनके पास सीडी थी तो उन्होंने अपनी सरकार में क्यों नहीं उजागर की।
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में जो कोविड-19 को लेकर 1 लाख मौतों का आंकड़ा दिया है उस पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेश झूठ की राजनीति करती है .
कांग्रेस का वर्चस्व खत्म हो चुका है झूठ के सहारे वर्चस्व को तलाश रही है कांग्रेस।
तो वही भिंड लॉकडाउन को लेकर कहा कि 31 मई तक भिंड में ढील के लिए विचार कर सकते हैं।
भिण्ड से आशीष जैन की रिपोर्ट |
COMMENTS