नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर सभासदों ने सफाई के नाम पर धन दुरुपयोग करने का लगाया आरोप: कहां की जो सफाई कर्मियों द्वारा नाले की सफाई की गई है उसके नाम पर पैसा निकाली जा रही है।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर पंचायत के सभासदों की टीम सोमवार को उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संजय सरोज को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि नगर पंचायत द्वारा नाली सफाई को लेकर किया गया टेंडर रद्द किया जाए क्योंकि नगर पंचायत में 70 सफाई कर्मी पहले से मौजूद हैं जिन्होंने नगर में 60% सफाई का कार्य पहले से कर चुके हैं नगर पंचायत द्वारा सफाई कार्य के लिए 30 से 35 लाख रुपए का टेंडर समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है जबकि बारिश आने में अभी समय है नियमित सफाई कर्मियों द्वारा ही बचे हुए नाली सफाई का कार्य कराया सकता है सभासद मोहनलाल चौरसिया ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है 30 से 35 लाख रुपए का सफाई कार्य के लिए टेंडर निकाला गया है जबकि नाली सफाई का कार्य आधे से ज्यादा सफाई कर्मियों द्वारा किया जा चुका है। उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने कहां की इस संबंध में जानकारी नहीं है अभी प्रार्थना पत्र मिला है अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत से वार्ता करने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सरोज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के लिए टेंडर निकाला गया है सभासदों को कोई आपत्ति है तो वह लिखित में दे कि किस नाली का सफाई कार्य कराया जाए किसका ने कराया जाए।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS