देश में 1 मई से 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरु हो रहा है. लेकिन कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन की कमी का हवाला ( Lack of vaccine ) देकर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने से इनकार कर दिया ( Refused to apply the vaccine )है. उनका कहना है कि वैक्सीन ही नहीं है तो अभियान कैसे शुरू करें. हालांकि कुछ राज्यों ने कुछ जिलों में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण ( Third phase of vaccination campaign ) शुरू करने अनुमति दी भी है.
देश के किन राज्यों में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगेगा और कहां नहीं लग पाएगा.
दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश ने कहा है कि उनके यहां वैक्सीन की कमी के कारण ( Due to vaccine deficiency ) 1 मई से तीसरे चरण का टीकाकरण नहीं शुरु हो पाएगा.
गुजरात, यूपी, राजस्थान के कुछ जिलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन.
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि एक मई को गुजरात के स्थापना दिवस ( Foundation Day of Gujarat )पर राज्य सरकार राज्य के 10 जिलों में 18 साल के लोगों को मुफ्त में टीके प्रदान करेगी, जहां कोविड के अधिक मामले हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पहले दिन 7 जनपदों में वैक्सीनेशन शुरू ( Vaccination started in districts ) किया जाएगा, जहां 9000 से ज्यादा एक्टिव मामलें हैं. इन जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान ( Serum Institute Rajasthan ) को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर सहमति दी है. इसलिए यहां वैक्सीनेशन की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जाएगी जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है.
छत्तीसगढ़ में अंत्योदय राशनकार्डधारियों को सबसे पहले टीका.
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 18 से 44 साल के सबसे पहले अंत्योदय राशनकॉर्डधारी परिवारों के पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण ( Vaccination of individuals ) करने का फैसला किया है. वैक्सीन की आपूर्ति ( Vaccine supply )बढ़ने पर बीपीएल राशनकॉर्डधारी और उसके बाद एपीएल राशनकॉर्डधारी परिवारों को टीके लगेंगे. हालांकि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण केंद्र सरकार ( Immunization Central Government ) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पूर्ववत चलता रहेगा.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मुद्दे पर कहा कि जब टीकों की कमी है तो राज्य अपने आप कोई फैसला नहीं कर सकता. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि संबंधित आयु समूह के टीकाकरण ( Age group vaccinations ) में विलंब हो सकता है क्योंकि टीके अभी तक नहीं मिले हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि टीकों की कमी की वजह से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत ( Beginning of the third phase ) करने में राज्य असमर्थ है. पुडुचेरी के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ( Health Family Welfare Department ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक मई को संबंधित आयु समूह के टीकाकरण ( Age group vaccinations ) के लिए टीकों की खेप नहीं पहुंची है और इस वजह से एक मई को होने वाला टीकाकरण कार्यक्रम विलंबित हो गया है.
फोर्टिस उत्तर भारत में टीकाकरण की शुरुआत करेगा
फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा है कि वह शनिवार से उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों पर वयस्कों के लिए तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण अभियान ( Covid Vaccination Campaign ) की शुरुआत करेगा. फोर्टिस के अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स ने भी अपने केंद्रों पर सभी व्यस्कों के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू ( Phase III vaccination campaign started ) करने की घोषणा की है. फोर्टिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'फोर्टिस उत्तर भारत ( Fortis North India )के अपने सभी केंद्रों में शनिवार से 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करेगा.'
COMMENTS