डॉ श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में कोविड-19 जागरूकता रथ का आयोजन किया गया। जागरूकता रथ का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर से नगरी एवं प्रशासन मंत्री एवं कोरोना प्रभारी माननीय श्री ओ पी एस भदौरिया जी एवं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ की गई।यात्रा का संचालन उनके पुत्र इंजी.विजय प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।
प्रोफेसर इकबाल अली ने समाजसेवी डॉ श्याम बिहारी शर्मा के द्वारा किए गए कार्यों एवं पिछले वर्ष कोविड-19 के बचाव हेतु उनके द्वारा बड़े स्तर पर मास्क वितरण, सैनिटाइज कार्य, दवाई वितरण, एवं गांव को गोद लेकर कोरोना से बचाव हेतु किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए अवगत कराया।
स्मृति में चलाए जा रहे जा रहे जागरूकता रथ सभी विधानसभाओं में पहुंचेगा जहां विभिन्न समाजसेवियों के द्वारा मास्क वितरण सैनिटाइज कार्य, दवाई वितरण थर्मल स्कैनर एवं ऑक्सीमीटर से परीक्षण कार्य कराया जाएगा।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल डॉक्टर देवेश शर्मा डॉक्टर राजोरिया डॉक्टर हिमांशु बंसल डॉक्टर साकार तिवारी श्री शिव प्रताप सिंह भदोरिया श्री नीरज शर्मा श्री अवधेश शर्मा श्री राजेश शर्मा श्री हरि प्रकाश शर्मा श्री स्वदेश भदोरिया श्री राहुल शर्मा श्री रिपुदमन मिश्रा श्री धीरज श्रीवास्तव श्री सोहन तिवारी श्री शैलेश सक्सेना, अरुण शुक्ला सहित अनेक समाजसेवी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
आशीष जैन प्रगति मीडिया भिंड
COMMENTS