Lockdown in MP प्रदेश के इन जिलों से 17 मई के बाद हट जाएगा लॉकडाउन सरकार ने दिए आदेश .
17 मई के बाद इन जिलों से हटेगा लॉकडाउन। पॉजिटिव रेट लगातार घट रही है जहां-जहां पॉजिटिव रेट 5% के नीचे आ जाएगा वहां वहां कोरोना कर्फ्यू को हटाना शुरू कर देंगे। लेकिन जहां से कम नहीं होगा वहां इसे हटाना संभव नहीं हो पाएगा। इन जिलों में कर्फ्यू को खुलने की संभावना काफी कम है। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर ,जबलपुर, ग्वालियर ,रतलाम ,उज्जैन ,रीवा, दमोह ,शहडोल ,दतिया ,और शिवपुरी, जिलों में कर्फ्यू खुलने की संभावना काफी कम है। क्योंकि इन जिलों का औसद पॉजिटिव रेट अन्य जिलों से काफी ज्यादा है। अगले 5 दिन में इनकी संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे आने की संभावना काफी कम है।
इन जिलों में कर्फ्यू खुल जाएगा। बुरहानपुर भिंड अशोकनगर अलीराजपुर खंडवा छिंदवाड़ा और देवास मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां 17 तारीख को सबसे पहले कर्फ्यू को खोल दिया जाएगा। इन जिलों में ना केवल संक्रमण की दर कम है। बल्कि एक्टिव केस भी बहुत कम है।
प्रगति मीडिया रिपोर्टर सीधी धर्मराज सिंह
COMMENTS