जनसमस्या निवारण संस्थान ने किया कार्य सिवनी नगर पालिका सिवनी के सफाई प्रभारी के के रजक ने जनसमस्या निवारण संस्थान सिवनी के नगर अध्यक्ष राकेश मालवीय द्वारा नगर की दी गई सभी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर प्रतिदिन सफाई कार्य करवाया जा रहा
हे इसी तारतम्य में शास्त्री वार्ड में तुलसी करोसिया ने मोक्षधाम शास्त्री वार्ड का सफाई कार्य करवाया जिसमें डॉक्टर , नर्स द्वारा पहने जानी वाला कोट पी पी किट एवं अन्य सामग्री पूरे मोक्षधाम में यहाँ वहां पड़ा पाया गया , नगर चार पांच वार्डो से मिली शिकायतों पर भी आज सफाई कार्य किया गया नगर पालिका द्वारा नगर के सभी मोक्ष धामों में कचरा पेटी या सीमेंटीकरण वाला टांके की व्यवस्था करने की आवश्यकता हे ताकि मृतकों के परिजनों को एक निश्चित स्थान अंतिम संस्कार के बाद की सामग्री फेंकने के लिए दिख सके इसी प्रकार जब भी नगर में जब भी किसी के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होता हे तो लोग भवन निर्माण सामग्री नाली के किनारे गिरवाते हे जो नाली में जाने से नालियां जाम हो जाती हे कुछ लोग सार्वजनिक नाली के ऊपर सीमेंटीकरण कर नाली को 10 तक पैक कर देते नगरवासियों से निवेदन हे की वो स्वंय ऐसा ना करें ना ही किसी को करने दे
COMMENTS