सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
सिवनी:- सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण ( District Hospital Inspection )कर निर्देश दिये गये।
आज दिन- शुक्रवार, दिनांक 07/05/2021 को दोपहर 2:00 बजे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड सी-1, सी-2, पीयूपी एवं कोविड आईसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया ( Inspected other wards including Kovid ICU ward ) गया। जहां पर पीयूपी वार्ड मे बीते 4 घंटे से बिजली नही होने की जानकारी प्राप्त होने पर अधिकारियों एवं डाक्टरों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित ( Officers and doctors directed for immediate action )किया। वहीं श्री दिनेश राय मुनमुन ने छपारा से जिला चिकित्सालय लाए गये बच्चे की तबियत गंभीर होने पर उपस्थित डाक्टर से चर्चा ( Discussion with the attending doctor ) कर जबलपुर ले जाने हेतु व्यवस्था कराई गयी।
इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने बारापत्थर स्थित राशि लान मे प्रारंभ किये गये कोविड- 19 सेन्टर का निरीक्षण किया ( Covid - 19 Center inspected )। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रोगियों को दवाओं के निशुल्क वितरण ( Free delivery of drugs ) के लिए नगर पालिका प्रशासन ( Municipal administration ) द्वारा नगर के महात्मा गांधी हाई स्कूल मे बनाए गए कोविड-19 सहायता केन्द्र ( Covid-19 Support Center ) का भी निरीक्षण किया गया.
COMMENTS