वीरवार शाम, कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्वउपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया की अगुवाई में कांग्रेस कमेटी ने डाडासीबा में,
भारत में Corona Virus का क्या असर पड रहा है .। करना Virus पर लोगों का क्या कहना हैं .
जयालाकोड़ी, गगरेट, जिला ऊना में एक बाबा द्वारा गुड़िया की की गई जघन्य हत्या के विरोधस्वरुप कैंडल मार्च निकाला। उपरोक्त मौके पर मनकोटिया ने कहा कि गगरेट में भगवा साधु द्वारा, गुड़िया की निर्मम हत्या किए हुए कई दिन हो गए लेकिन सरकार अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है जिससे सरकार की मंशा संदेहास्पद लगती है ।
प्रशासन की कार्यवाही कछुए की चाल चल रही है। मनकोटिया ने पूछा कि ऐसी क्या मांग थी जो पूरी न होने पर कन्या की हत्या की गई। देश ने एक होनहार खिलाड़ी खो दिया पर सरकार बहरी-गूंगी बनी हुई है । मनकोटिया ने स्वाल दागते हुए पूछा कि पुलिस में गुमशुदा कि रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद , 3 दिन तक प्रशासन व पुलिस गुड़िया का कोई पता नहीं ढूंढ पाए। 3 दिन तक गुड़िया के साथ क्या हुआ, किस अवस्था में रही, क्या-क्या प्रताड़ना हुई, कुछ सामने नहीं आ पाई। आज हालात यह हैं कि हर तरफ हिमाचल प्रदेश में, हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, रेप, कत्ल की चर्चाएँ हैं। सरकार नाम कि कोई चीज नहीं है।
शाम को डाडा सीबा बाजार :-
गुड़िया हम शर्मिन्दा हैं
तेरे कातिल जिंदा हैं।
के नारों से गुंजाएमान हो उठा।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट ।
COMMENTS