नशीली दवाई बिक्री करने वाले के विरुद्ध थाना पखांजूर पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया है आरोपी पार्थो चक्रवर्ती पिता प्रभात चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी कापसी के कब्जे से 30 स्ट्रिप में 12000 एमजी प्रतिबन्धित कैप्सूल ट्रामाडोल बरामद होने पर थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरुद्ध धारा 22 स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। दिनांक 02/04/21 को पखांजूर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि पखांजूर में एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाई रखकर बिक्री करने ग्राहकों की तलाश कर रहा है, पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक के दौरान पुराना बाजार पखांजूर में तलाशी लिया गया आरोपी पार्थो चक्रवर्ती पिता प्रभात चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी कापसी के कब्जे से 30 स्ट्रिप में 12000 एमजी प्रतिबन्धित कैप्सूल ट्रामाडोल अपने आधिपत्य में रखना पाये जाने पर आरोपी पार्थो चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर दिनांक 03/04/21 को जेल दाखिल किया गया। थाना पखांजूर की कार्यवाही।
पल्लव मण्डल पखांजूर
COMMENTS