रायसेन के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसा होंगे है। एक कार अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी गई है। इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई है। और दो लोग घायल हो गई है....
रायसेन के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई है। दो लोग घायल हो गए है। अशोकनगर रायसेन निवासी प्रियंक तिवारी जबलपुर में एमआर थे और कुछ दिन पहले उनका ट्रांसफर भोपाल हो गया। परिवार के साथ वे भोपाल आ रहे थे कि जाखा के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।लोगों की मदद से सभी को खाई में गिरी कार से निकाला गया है। इस हादसे में प्रियंक पिता संतोष तिवारी (34), उनकी भाभी सृष्टि पति मयंक तिवारी (25) और भतीजी भव्या (7) की मौत हो गई। लीली पति प्रियंक तिवारी (30) और अनन्या तिवारी (6) घायल हो गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
COMMENTS