रिड़ी-कुठेड़ा पंचायत के रिड़ी गांव में करोना वायरस की चपेट में आए 70 से ऊपर भाई-बहन, बुजुर्ग, व बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह महामारी रिड़ी गांव में विनाशकारी है इसमें चार व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। सारा एरिया कंटेनमेंट घोषित किया हुआ है। लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है सरकार से अनुरोध है कि जरूरी सामान व रोजमर्रा की चीजों के लिए गाड़ियों और सेवादारों का, जो पीपी किट से लैस हों, का प्रबंध करें। बे घर में जरूरत का सामान उनके घर तक पहुंचा सके। आज इस गांव को दुआओं, दबाओं, ओर देखभाल की जरूरत है।
यह गांव मंत्री जी के घर से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित है परंतु पुरे गांव में इतना बड़ा कहर वरपने पर भी स्थानीय मंत्री इनको अपने भाग्य पर छोड़ कर पालमपुर चुनाव में व्यस्त हैं। जिन लोगों ने इन्हें वोट दिए उन्हें अपने भरोसे पर छोड़ दिए गया हैं ऐसे मंत्री के कहने पर पालमपुर में वोट कौन देगा। क्योंकि जिन वोटरों ने वोट डाल कर मंत्री व विधायक बनाया उनकी तरफ कोई नहीं देख रहा है उन को असहाय छोड़ दिया गया है। इतना बड़ा सरकारी तंत्र होने के बावजूद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है मंत्री सरकार को चाहिए कि उन्हें पर्याप्तता मात्रा में रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराया जाए।
सभी मृतक परिवारों से संवेदना प्रकट करता हूं हम दुख की इस घड़ी में इनके साथ हैं। भगवान इन्हें इस इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
COMMENTS