परवाणू कि रहने वाली दीक्षा पंडित ने एक बार फिर हिमाचल का नाम चमकाया इण्डिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के फाइनल में अपनी जगह बना कर परवाणु की बेटी ने हिमाचल व एसएल अकादमी के नाम को उतराखंड के सहित पूरे भारत मे पहुंचा दिया |
जनवरी माह में ऑनलाइन ऑडिशन देने के बाद पहला पड़ाव पार किया, जिसके बाद 25 मार्च को दूसरे राउंड के लिए वह उतराखंड गयी जहाँ देश भर से आए कलाकारों को पछाड़ उन्होंने फ़ाइनल में जगह बना ली |
Corona Virus से बिगड़े हालात : शमशान भूमि में नहीं मिल पा रही मुर्दों को जगह .
परवाणू के चक्की मोड़ की रहने वाली दीक्षा पंडित लगभग 5 साल से संगीत सीखने कालका जाती हैं | दीक्षा ने बताया की वह 6 साल की उम्र से ही गाने में रूचि रखने लगी थी तथा धीरे-धीरे उन्होंने अपने इस शौंक को प्रोफेशन बना लिया | बता दें की दीक्षा के दो हिमाचली गाने लंबियाँ जुड़ाइयाँ व बरसात लांच हुए हैं जिन्हे लोगों ने बहुत प्यार दिया |
इसके साथ ही 2021 में 26 जनवरी के लिए दीक्षा ने एक देशभक्ति गीत भी लांच किया जिसे लोगों ने बहुत सराहा है | दीक्षा ने 2015 हिमाचल संस्कृत अकादमी में प्रथम स्थान प्राप्त किया व 2018 में रफ़ी नाइट्स चंडीगढ़ में भी वह विजेता रहीं, जहा उन्हें बॉलीवुड की अदाकारा उपासना सिंह द्वारा सम्मानित किया गया |
इसके साथ ही हिमाचल हुनरबाज़ के ऑनलाइन ऑडिशन में भी वह प्रथम स्थान पर रही उसके बाद 2019 में किसमें कितना है दम की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं | अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपनी अकदमी के टीचर हेमंत कुमार व अपने माता तुलसी देवी सहित पिता वेद प्रकाश शर्मा को देती हैं | उन्होंने अपने सहयोग और सफलता के लिए अपने माता पिता व अकादमी का आभार व्यक्त किया |
प्रगति मीडिया हिमाचल प्रदेश।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS