ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सीरिया गांव के समीप जौनपुर मिर्जापुर मार्ग जौनपुर से जा रहे बाइक सवार 13 वर्षीय किशोर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है कि रामपुर निवासी ओम प्रकाश विश्वकर्मा जौनपुर से रामपुर अपने पुत्र पवन 13 वर्ष के साथ बाइक से जा रहे थे की सीरिया गांव के समीप जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर पहुंचे थे कि उसी दिशा से आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पवन ट्रक के टायर के नीचे जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया तथा ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS