रंग पंचमी का त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए खुरई शहर पुलिस ने की असामाजिक तत्व पर कार्यवाही की .
रंग पंचमी के त्यौहार को देखते हुए खुरई थाना पुलिस द्वारा लगातार कस्बा क्षेत्र पेट्रोलिंग एवं भ्रमण करते हुए ( Petroling and touring ) असामाजिक तत्वो पर लगाम लगाने हेतु कार्यवाहीं की जिसके तहत महाकाली तीन शेड के आसपास अवैध रूप से सट्टा Illegal betting खिलाते हुए 3 सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा जिन सटोरियों के नाम महेश पिता बूठेअहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सिलोधा, कृष्णकांत पिता दयाराम अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गांधी वार्ड खुरई,शैलेंद्र पिता महेंद्र सोहित उम्र 29 वर्ष निवासी टैगोर वार्ड खुरई बताए गए जिन सटोरियों के विरुद्ध पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत ( Under the Satta Act ) मामले पंजीबद्ध किए।
[post_ads]
क्षेत्र में रंग गुलाल लगाकर उत्पात मचा रहे कुछ मनचले युवकों रामू पिता मिश्रीलाल अहिरवार, दशरथ पिता मिश्री लाल अहिरवार,एवं देव कुमार पिता कुंदन जाटव को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीं करते हुए ( Doing restrictive actions ) धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत युवकों को गिरफ्तार करके माननीय कार्यपालक दंडाधिकारी महोदय ( Executive magistrate sir )के न्यायालय में प्रस्तुत किया। वही शराब पीकर वाहन चलाते हुए एक युवक सोनू पिता बाबूलाल अहिरवार उम्र 25 साल निवासी कॉलेज रोड बंडा के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा जप्त की गई,कोरोना काल में कोरोना संक्रमण की रोकथााम ( Corona infection prevention ) के लिए शाम को थाना खुरई शहर पुलिस एवं नगर पालिका खुरई ( Municipality Khurai ) ने संयुक्त कार्यवाही कर बिना मास्क के क्षेत्र में घूम रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई ( Action against ) की गई जिसके तहत करीब 80 लोगों से ₹8000 जुर्माना वसूला गया पुलिस द्वारा की गई उपरोक्त दर्जनों कार्यवाहीं ( Dozens of actions )से आम जनता ने रंग पंचमी का त्यौहार ( Festival of Rang Panchami ) हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया पुलिस की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाा vital role थाना प्रभारी श्री अनूप सिंह ठाकुर,उप निरीक्षक श्री सत्येंद्र सिंह भदोरिया,उप निरीक्षक श्री सुनील शर्मा मौजूद रहे.
खुरई,हिमांशु बजाज
COMMENTS