Covid-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करे अन्यथा होगी कार्यवाही-रितेश यादव
सुकमा- जिले में कोराना वॉयरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये ग्रामो में भी उसका कड़ाई से पालन करने हेतु जिला प्रशासन लोगो को प्रेरित कर रहा है । सुकमा जिले के गादीरास ग्राम पंचायत में सप्ताह भर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके है साथ ही इन सभी मरीजो के संपर्क में दर्जनों लोग आ चुके है.
जिन्हें गादीरास के मिच्चीपारा में स्थित पोटाकेबिन में 7 दिन के लिए कोरन्टीन किया गया है पोटाकेबिन में कोरन्टीन लोगो का जायजा लेने स्वयं थाना प्रभारी मिच्चीपारा स्थित पोटाकेबिन पहुँचे वहाँ उन्होंने व्यवस्थाओ की जानकारी कर्मचारियों से ली साथ ही भोजन आदि की गुडवत्ता को ध्यान रखने हेतु कर्मचारियों को सलाह दी ।
संक्रमण को बढ़ते देख गादीरास थाना प्रभारी रितेश यादव ने चिंता जताते हुये ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है । साथ ही बेवजह घूमने फिरने वालो के ऊपर लगाम कसी है ।
रितेश यादव - (थाना प्रभारी-गादीरास) - इस दौरान रितेश यादव ने बताया कि गादीरास में भी स्थिति बिगड़ती जा रही है । लगातार संक्रमित लोगो की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है । जिसके लिए हमने प्रशासन द्वारा निर्धारित लोकडाउन का कड़ाई से पालन करने हेतु लोगो से आग्रह किया है । साथ ही बेवजह घूमने वालो पर कार्यवाही जारी है । व जुर्माना भी वसूला जाएगा ।
पोटाकेबिन में कोरन्टीन लोगो की स्थिति का जायजा लेते गादीरास थाना प्रभारी -रितेश यादव
Gourav Chandak
Sukma
COMMENTS