भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा मैं कोरोना के जन जागरूकता अभियान के साथ दिया गया अहिंसा का संदेश
भिण्ड । महावीर जयंती के उपलक्ष में प्रातः काल गोल मार्केट से परेड चौराहा बताशा बाजार होते हुए मैं हूं कोरोना वॉल्टियर तत्वधान में कोरोना संदेश में जन जागरूकता अभियान के साथ अहिंसा यात्रा निकाली गई.
जिसमें आज भगवान महावीर के पांच अणुव्रत के संदेश जो इस कोरोना महामारी से बचाने में सहायक होंगे जो प्राणी इन 5 नियमों का पालन करेगा तो निश्चित ही कोरोना महामारी से वंचित रहेगा।
यात्रा में लोगों ने अपने घरों की छत पर ताली और थाली बजाकर बहुत-बहुत अनुमोदना की भगवान महावीर के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महावीर भगवान के जय करो के साथ खुशी जाहिर की साथ ही साथ सबने नारे लगाए कि भगवान महावीर के पांच अणुव्रत अपनाएंगे कोरोना को हराएंगे।
रिपोर्टर-आशीष जैन
COMMENTS