मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे ...
शिवराज का स्वास्थ्य आग्रह : 'हमारे अंदर ये फीलिंग हो कि मास्क न लगाना अपराध है। बढ़ते कोरोना ने सीएम की चिंता बढ़ा दी है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 24 घण्टे का स्वास्थ्य आग्रह शुरू किया है।मिंटो हॉल पहुंच कर सीएम ने सबसे पहले महात्मा गांधी का आशीर्वाद लिया है। सीएम ने इस मौके पर कहा- आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. 6 अप्रैल 1930 को बापू ने नमक कानून तोड़ा था. आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस है। गांधी जी ने सत्याग्रह कर देश को आज़ाद कराया। मैं आज स्वास्थ्य आग्रह पर बैठ रहा हूं।कोरोना हमारे प्रदेश में भी तेजी से फैल रहा है। केवल सरकारी प्रयासों से इस पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि बढ़ते संक्रमण के कारण चिंता बढ़ रही है।सरकारी व्यवस्थाओं में हम कसर नहीं छोड़ेंगे। लॉकडाउन कोरोना की समस्या का कोई समधान नहीं है।स्वास्थ्य आग्रर पर बैठे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए समाज को भी जागरूक होना होगा ।कई लोग अभी भी मास्क नहीं लगा रहे है।संक्रमण रोकने का एक उपाय लॉकडाउन भी है. ये सबसे आसान तरीका है, लेकिन मैं इसे ठीक नहीं मानता। संक्रमण रोकने का दूसरा तरीका आत्मानुशासन भी है। मास्क लगाने के लिए उदासीनता है।नैतिक आग्रह करने के लिए मैंने आज स्वास्थ्य आग्रह किया है।लोगों में ये फीलिंग होनी चाहिए कि मास्क न लगाना एक अपराध है। संकल्प करें मैं मास्क लगाऊंगा मेरा परिवार भी मास्क लगाएगा ।सीएम ऑफिस यहीं से संचालित होगा। सीएम शिवराज के लिए यहां एक बड़े डोम में मंच बनाया गया है।उसके सामने नीचे गद्दे बिछाए गए हैं।सामने एक बड़ा स्क्रीन लगा है जिस पर मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से धर्मगुरुओं, डॉक्टरों से बातचीत करेंगे। मंच के पीछे बैठक रूम बना है। गर्मी को देखते हुए यहां पर कूलर लाए गए थे लेकिन उन्हें हटाकर पंखे लगा दिए गए है।गेट पर ही सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है।
COMMENTS