श्रीराम सेना एवं संघ के लोगों में आक्रोश व्याप्त
घंसौर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन अंतर्गत जबलपुर- गोंदिया
रेल्वे मार्ग पर दर्जनों माल गाड़ियां एवं कई यात्री ट्रेनें फर्राटा भर
रही हैं परंतु जबलपुर-नैनपुर के मध्य घंसौर रेल्वे ट्रैक पर आए दिन मूक पशु
ट्रेन की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार
लगातार हो रहे हादसों के बीच एक बार फिर विगत 4 अप्रैल को शाम के लगभग
6:30 बजे चेन्नई-गया एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से एक गाय की मौत हो गई
जिसको लेकर घंसौर संघ चालक दीपक अग्रवाल द्वारा शासन की पशुधन सुरक्षा
व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गये उन्होंने कहा कि घंसौर के मध्य भाग एवं नगर
के हृदय स्थल से होकर निकल रही ट्रेनों के ट्रैक के दोनों ओर फेंसिंग ना
होने से यह हादसे लगातार हो रहे हें उन्होंने शासन पर सीधा आरोप लगाते हुए
आगे कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पशुधन के अलावा लोग भी इसके
शिकार होंगे इससे इनकार नहीं किया जा सकता है एक ओर शासन लेवल क्रॉसिंग को
बंद कर रही है तो वहीं दूसरी ओर रहवासी इलाकों पर खुला ट्रैक छोड़ दिया गया
है। उन्होंने शासन से अनुरोध जाहिर करते हुए कहा कि शारदा मंदिर से लेकर
घंसौर स्टेशन तक के ट्रैक पर दोनों ओर फेंसिंग कराई जावे। हमेशा की तरह
जैसे ही श्रीराम सेना के तहसील प्रमुख अमन जैन, खंड व्यवस्था प्रमुख संजय
मिश्रा, टिंकल जैन, निशांत नामदेव, प्रदीप सोनी, आकाश दीप, मोनू शिवहरे,
शिवम शिवहरे, मोहित चौरसिया, शिवदत्त कौशल एवं अन्य को उक्त घटना की खबर
लगी उन्होंने रेल्वे ट्रैक के किनारे मृत पड़ी गाय को उठाकर स्थानीय
मुक्तिधाम में लेकर गए और विधि विधान से फूल मालाओं के साथ अंतिम संस्कार
कराया गया साथ ही संघ एवं श्रीराम सेना के लोगों व्दारा शासन की सुरक्षा
व्यवस्था पर आक्रोश जाहिर किया गया।
COMMENTS