पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री प्रमोद कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था उसके पास से 05 अदद अवैध असलहे व 12 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस बरामद किये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1. मोहर सिंह पुत्र भुजबल सिंह उम्र -33 वर्ष नि0 ग्राम ककरेला थाना बार जनपद ललितपुर ।
बरामदगी का विवरण –
1. 02 अदद राइफल नाजायज 315 बोर
2. 01 अदद बन्दूक नाजायज 12 बोर
3. 02 अदद तमन्चा नाजायज 315 बोर
4. 08 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज 315 बोर
5. 04 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज 12 बोर
COMMENTS