उप जिलाधिकारी ने कहा कि खुशनुमा माहौल में मनाये होली का त्यौहार ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) होली त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे ( Deputy Collector Madihu Manglesh Dubey ) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है इसे मिलजुलकर मनाए । उन्होंने सभी का आह्वान किया कि सभी लोग अपने अपने बच्चों पर सतर्क दृष्टि रखे। होली त्योहार के दिन शराब बिकी तो दुकानदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाहीी ( Strict action against shopkeeper ) की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया । क्षेत्राधिकारी मडियाहू ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। प्रभारी निरीक्षक मडियाहू मुन्ना राम ने कहा कि यदि कही गाव मे अवैध शराब बेची जा रही है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। होलिका दहन के स्थान व गाव मे किसी प्रकार के विवाद के बारे मे जानकारी लिया। इस अवसर पर घनश्याम शुक्ला, डा0 पराजित सिह , अताउल्ला खा, सरदार सिंह बग्गी, सुबाष साहू,अनिल निगम, ईशा फारूकी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS