पखांजूर:- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, सहसंयोजक वाजीद खान हेमेंद्र साहसी जिला संयोजक कांकेर स्वदेश शुक्ला जिला सहसंयोजक संतोष जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनघोषणा पत्र में एनपीएस के स्थान पर 2004 के पूर्व लागू पुरानी पेंशन पर कार्यवाही करने का वादा किया है, किन्तु अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है, लगातार माँग के बाद कार्यवाही नही किये जाने के कारण 13 मार्च को रायपुर में रैली निकालकर विशाल धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा, धरना व रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह जी रावत द्वारा संबोधित किया जाएगा।
प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि “जब एक देश एक विधान तो पुरानी पेंशन क्यों असमान” है, उन्होंने कहा है कि 13 मार्च को प्रदेश के सभी विभाग के एन पी एस कर्मचारी रैली में शामिल होने रणनीति तैयार करने में जुटे है।
NOPRUF के विकासखंड संयोजक भोला प्रसाद ठाकुर,सत्यनारायण नायक,गोरखनाथ ध्रुव,धर्मराज कोरेटी,मनीष तिवारी, खम्मन नेताम ने कहा कि सेवानिवृत हुए एन पी एस कर्मचारी को मिलने वाले आंशिक पेंशन से दो वक्त का भोजन तो दूर, दवाई के लिए तरसना पड़ रहा है। 50 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी को 5 सौ रुपये पेंशन देना, राहत तो नही बल्कि तकलीफ को बढ़ाना ही है, एनपीएस पेंशन के नाम पर केवल छल है।
छत्तीसगढ़ के शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, कृषि, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, पुलिस, सुरक्षा, राजस्व, सीएसईबी कर्मी, केंद्रीय कर्मी के साथ एनपीएस कर्मचारी 13 मार्च को अपने पुरानी पेंशन बहाली हेतु रैली व धरना में शामिल होंगें।कांकेर जिले में की बैठक में शामिल जिला सहसंयोजक राममनोरथ राय,राजेंद्र खुड़श्याम,मनीष जैन,कृष्णेंदु आईच,गणेश रवानी, प्रेमचंद सेन,वैभव मेश्राम,अजीज खान ने बताया कि जिले से बड़ी bn संख्या में एनपीएस कर्मचारी 13 अप्रैल को रायपुर धरना प्रदर्शन में शामिल होने कूच करेंगे।
संवाददाता पल्लव मण्डल
COMMENTS