आपको बता दे की पूरे देश में बाल विवाह को रोकने के लिए कई प्रकार के नियम बनाए है साथ ही साथ गांव में होने वाले बाल विवाह को रोकने लिए मितानिन बनाया गया जिससे कही अगर बाल विवाह होता है तो उसकी जानकारी उच्च अधिकारी तक पहुंचाए जिससे बाल विवाह को रोका जा सके वही आज एक मितानिन का लापरवाही देखने को मिला है जो अपने बेटी जो की नाबालिक है जानने के वजूद भी दूसरे राज्य ले जाकर शादी करा दी यह घटना
ग्राम पी. व्ही. 107 (शक्तिनगर) में नाबालिक लडकी कि शादी गाव के किसी भी सदस्य को बिना बताए !कही दूसरी जगह लेके लड़की की शादी करा दिया गया है । जबकि लड़की की मां खुद मितानिन के एम. टी . के पद पर होकर इस तरह की घटनाएं किया है।
COMMENTS