दिनांक- दिन गुरुवार को केवलारी विधानसभा के यशस्वी विधायक राकेश पाल जी ने आज विभिन्न ग्रामों में ग्राम कन्हानपिपरिया ग्राम रमपुरी ग्राम पंचायत कामता ग्राम पंचायत चुटका ग्राम सेंलवा ग्राम एवं ग्राम जावना में जनसंपर्क किया आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जिसमें ग्राम पंचायत कन्हानपिपरिया मैं सभा मंच का लोकार्पण भी किया जनसंपर्क के दौरान माननीय विधायक जी ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि खेती हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत के लिए भगवान का अवतार हैं। वे आपदा को अवसर में बदलना जानते हैं। कोविड19 जैसी चुनौती के बीच उन्होंने रु।ंजउंछपतइींतठींतंज का मंत्र दियाए तो हमने इसके लिए रु।ंजउंछपतइींतडच् का रोडमैप बना दिया। प्रदेश के यशस्वी सम्माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में प्रदेश के गरीबों के खातों में अलग.अलग योजनाओं के अंतर्गत लगभग रुण् 1ण्20 लाख करोड़ डाले हैं। हमने तय किया है कि किसी भी गरीब को बिना मकान के नहीं रहने देंगे।
मेरी गांव की बहनोंए आपको हैण्ड पम्प या कुंओं पर पानी भरने के लिए नहीं जाना होगा। अगले तीन वर्षों में हर गांव के घर.घर में नल से जल पहुंचाने के लिए हम संकल्पित हैं। मेरी स्वसहायता समूह की माताओं और बहनों की आमदनी कम से कम रुण् 10ए000 हो इसके लिए हम उन्हें 2ः ब्याज पर ऋण दे रहे हैं। बाकी का बचा हुआ ब्याज सरकार भरेगी। हमारे प्रदेश के बेटे.बेटियों को सरकारी नौकरी पर प्रतिबंध हटाकर आपके रोजगार का रास्ता साफ किया है। विधायक श्री पाल के इस जनसंर्पक कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष योगेश चन्द्रवंशीएपूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश रायएदिलीप बघेल एवम रमेश अग्रवाल एउपाध्यक्षगण आगा खानएअशोक ठाकुरएभोला बरमैयाएसुदामा पटलेएवरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम चन्द्रवंशीएसतीश जैन संतोष ग्वालवंशी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष इंद्रकुमार जंघेलाएमहा मंत्री मनीष अवधियाएभोमा सरपंच श्रीराज साहू किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष अमरोदियाएमदन शिववंशीएलकेसिंग भारदाज राकेश मोदी सहित नयाब तहसीलदार निधी शर्माएथाना प्रभारी अजय मरकाम सहित पटवारीएग्राम पंचायत सचिवएपंचायत समन्वयक अधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उलेखनीय रहीए
COMMENTS