हौसला बुलंद चोरों ने महिला का मोबाइल व मंगलसूत्र छीन कर हुए फरार ।
जौनपुर ( Jaunpur ) (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास तिराहे से मरीज देखने आई महिला का मोबाइल और मंगलसूत्र छीन कर लुटेरे फरार हो गए ।
बताया जाता है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी मीन्ना देवी शिवपुर बाईपास स्थित आस्था हॉस्पिटल में अपनी बहू को देखने आई थी। वहां से वह वापस जाने के लिए अस्पताल से बाहर आई और वही खड़ी होकर अपने लड़के का इंतजार करने लगी। इतने में पीछे से 3 लोग पहुंचे और मोबाइल व उसका मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। महिला के लड़के मिस्त्री पुत्र संजय मोदनवाल ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दिया ।इस संबंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने कहा कि छिनैती हुई होगी तो मुकदमा पंजीकृत हुआ होगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS