छिंदवाड़ा के मैनिखापा के पास अनियंत्रित होकर वर्मा ट्रैवल्स की बस पलट गई है। इस हादसे में 3 की मौत हो गई है। 22 घायल है ...
छिंदवाड़ा के मेनिखापा के पास आज सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में 2 महिला समेत 3 की मौत हो गई है। 22 से ज्यादा यात्री घायल है। जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों की संख्या ज्यादा होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।वर्मा ट्रैवल्स की स्लीपर एसी बस क्रमांक (एमपी 040 पी ए 4363) गुरुवार रात बालाघाट से इंदौर के लिए निकली थी। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। रास्ते में मैनीखापा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एंबुलेंस के साथ पुलिस पहुंची। घायलों को बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।लावघोघरी थाना पुलिस के मुताबिक बस में सवार दो महिला एक अन्य यात्री की मौत हुई है। दोनों महिलाएं बालाघाट की हैं। हादसे में घायल 22 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
COMMENTS