एसएसपी बटाला श्री रक्षपाल सिंह जी के दिशा निर्देश ( Guidelines ) के अनुसार श्री गुरदीप सिंह डीएसपी ट्रैफिक स्टाफ बटाला ( Batala ) जी के अगवाई में एसआई परमिंदरजीत सिंह ट्रैफिक इंचार्ज ( Traffic Charge )बटाला एएसआई सरवन सिंह इंचार्ज ट्रैफिक इंचार्ज बटाला ( Batala ) ने 32 वाह रोड नेशनल ( National ) महीना मनाने के लिए जालंधर ( Jalandhar ) रोड बटाला में दुकानदार राहगीर अति आम पब्लिक ( Public ) को इकट्ठा करके हेलमेट ( Helmate ) और सीट बेल्ट की जानकारी दी .
जिसमें बताया गया कि अगर हम मोटर साइकिल ( Motorcycle ) चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते अचानक एक्सीडेंट होने से सिर सड़क ( Road ) से बजने से मौत हो सकती है इसलिए हेलमेट ( Helmate ) डालना जरूरी है और चालान से भी बचा जा सकता है इसी तरह सीट बेल्ट ( Seat Belt )की भी जानकारी दी गई और ट्रैफिक रूल भी समझाएं गए राहगीर व्यक्तियों को पंपलेट बांटे इस मौके आम पब्लिक और ए एस आई कमल कुमार एएसआई जसपाल सिंह एएसआई कुलविंदर सिंह मुंशी हरजीत सिंह सभी हाजिर थे.
बटाला ( विनोद मेहरा अशोक जरेवाल )
COMMENTS