मध्यप्रदेश - ग्वालियर जिले के जलालपुर ( Jalalpur ) में रेत माफिया ने पुलिस ( Police ) पर हमला कर दिया है। रेत माफिया ( Sand mafia ) ने पुलिस पर फायरिंग की है। रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली ( Tractor-trolley )रोकने पर रेत माफिया ने पुलिस ( Police ) पर ही हमला कर दिया है...
ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी ( Old Cantonment ) थाना क्षेत्र के जलालपुर में रेत माफिया ( Sand Mafia ) ने पुलिस पर हमला कर दिया है।शिवराज सरकार ( Shivraj Government ) माफिया को कुचलने के दावे कर रही है, लेकिन ग्वालियर-चंबल में रेत चोरों ने लगातार दूसरे दिन पुलिस पर जानले वा हमला किया है। दतिया ( Datiya ) के बाद अब शुक्रवार सुबह जलालपुर में चंबल ( Chambal )से रेत ला रहे माफिया ने पेट्रोलिंग पर पहुंचे टीआई पर हमला बोल दिया।बदमाशों ने फायरिंग ( Firing ) के बाद भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 5 से ज्यादा बदमाशों को दबोच लिया है। बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ ( Encounter ) में पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह घायल हो गए हैं।

घायल थाना प्रभारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई ने नाले में कूदकर जान बचाई। जवाब में पुलिस ( Police ) ने भी फायरिंग की है। इसके बाद आसपास के थानों और लाइन से फोर्स ( Force ) को मौके पर पहुंचाया गया। पुलिस ने घेराबंदी ( The siege ) की तो रेत चोर गाड़ियों को खेतों में दौड़ाकर भागे, लेकिन पुलिस ने 5 रेत से भरे ट्रैक्टर ( Tractor ) ट्रॉली को पकड़ा है, दो देशी कट्टे भी पुलिस ने बरामद ( found )किए हैं।रेत माफिया के हमले से पुलिस में खलबली मच गई। इस दौरान टीआई माफिया के बीच में घिर गए। बदमाशों ने उनसे मारपीट भी की। इतना ही नहीं रेत माफिया ने टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन टीआई ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई। साथी पुलिस कर्मियों ने तत्काल टीआई को बचाया और गोला का मंदिर बिड़ला अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस ने चंबल से रेत लेकर आने वालों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान रेत का अवैध परिवहन कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला किया है। कुछ लोग पकड़े गए हैं। अभी पूछताछ कर रहे हैं।
संवाददाता आशीष रावत
COMMENTS