पिपरिया में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक हुए।जिसमें स्वदेशी को आपने और स्वदेशी का प्रचार की बात हूई है। साथ ही स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की गाई है.....
पिपरिया स्थानीय संघ कार्यालय में आज स्वदेशी जागरण मंच की बैठक हूई है।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री केशव दुबोलिया राहे । केशव दुबोलीया ने लोगों से स्वदेशी उद्योग एवं स्वदेशी संस्कृति को बढावा देने की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकिशन अग्रवाल ने की ।श्री किशन ने कहा लोगों को घर घर स्वदेशी हो इसका आह्वान एवं प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर जिला संयोजक विशाल गोलानी ने मंच संचालन किया एवं कार्यकारिणी की घोषणा की है।विभाग के विचार विभाग प्रमुख का दायित्व श्रीकिशनअग्रवाल को दिया गया ।जिला प्रचार प्रमुख - आनंद व्यास पिपरिया
जिला प्रचार सहप्रमुख - चन्द्रविजय पटेल सोहागपुर
पिपरिया ग्रामीण तहसील संयोजक - आशुतोष शर्मा
पिपरिया तहसील युवा आयाम प्रमुख आनंद प्रजापति
नरसिंह रावत पिपरिया नगर संयोजक बनाये गए ।
COMMENTS