कई कई महीने तपस्या में विलीन रहते हैं उदासीन समुदाय अखाड़ा से महात्मा प्रकाश मुनि ।
(गगरेट)भारत देश एक ऋषि-मुनियों,देवी देवताओं का देश है यहां पर संत महात्माओं के ऊपर कई कथाएं लिखी जा चुकी है बहुत से महान संत महात्मा देश में आए और लोगों के लिए शांति का संदेश और परमात्मा एक है के ऊपर अमल करने के लिए कह गए आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश एक देवी-देवताओं ऋषि मुनि और संत महात्माओं की धरती है। ऐसे ही एक महात्मा उदासीन समुदाय अखाड़ा से श्री प्रकाश मुनि जी जो कि हिमाचल प्रदेश के जिला उना के गगरेट में अपनी तपस्या में लीन है। वह ज्यादातर पहाड़ों और जंगलों में ही अपनी तपस्या में लीन रहते हैं महात्मा प्रकाश मुनि जी से जब हमने वार्तालाप की तो उन्होंने हमें बताया कि हम सनातन धर्म से जुड़े हुए महात्मा है । महात्मा जी ने हमें यह भी बताया कि कई बार जंगलों में तपस्या करते करते कई महीने भी लग जाते हैं वह किसी बिना जल पानी ग्रहण किए हुए तपस्या में लीन रहते हैं। महात्मा श्री प्रकाश मुनि जी महाराज ने हमें यह भी बताया कि संत बिल्कुल सादा जीवन व्यतीत करते हैं उन्होंने खबर हिमाचल के माध्यम से लोगों को संदेश भी दिया की सनातन धर्म सबसे श्रेष्ठ धर्म है । हमें भी सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए जिससे इंसान के मन में ना तो लोभ और ना ही इच्छा रहती है।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958, 8278742426, 8580900608
सम्पर्क सूत्र :-9816907313
COMMENTS