घुमारवीं:- प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ( Executive Member ) करणी सेना मुकेश भिभौरिया प्रगति मीडिया खास बातचीत में कहा कि बहन मुस्कान का साथ करणी सेना ( Karni Sena ) ने तब दिया था जब यह 21 वर्षीय प्रदेश ( Pradesh ) की सबसे कम उम्र की आयु वाले प्रत्या'शी ( Candidate )को भाजपा और कांग्रेस ( Congress ) ने टिकट ( Ticket ) देने से मना कर दिया था और यह कहा था कि यह अभी बच्चे है और राजनीति ( Politics )में आने के लिए थोड़ा समय लगेगा इन के अनुभव ( Experience ) के कारण किसी भी राजनीतिक दल ने इन्हें टिकट नहीं दिया और इनके हुनर को दरकिनार कर उम्र को आडे लाकर टिकट ( Ticket ) काटा था,जब मुस्कान और उनके पिता ने यह निर्णय लिया कि अब वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे तब करणी सेना एकमात्र ऐसा राष्ट्रव्यापी संगठन था
जो मुस्कान के साथ चला, जिसने मुस्कान का हुनर पहचाना, करणी सेना ( Karni Sena ) के प्रदेश संगठन मंत्री शशि शर्मा और जिला के महामंत्री कुलदीप ठाकुर और जिला बिलासपुर ( Distict Bilaspur ) की करणी सेना की टीम ने दिन रात मुस्कान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले सारी रणनीति तय की और नतीजा कि मुस्कान को जनता ने इसके हुनर को देखकर भारी मतों से जीताया!आज वही मुस्कान जिसे सभी ने दरकिनार किया था वह बिलासपुर ( Bilaspur ) की राजनीति में अहम भूमिका में नजर आई और उसके बिना कोई भी राजनीतिक दल अपना जिला परिषद ( District Council ) नहीं बना सकता था. आज उसी मुस्कान को मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) अपने पास बुला कर अपने दल का पटका पह्नाकर उसे अपना बनाते हैं और उसी के कारण अपना जिला परिषद ( District Council )बना पाते हैं!
यह तो अभी छोटी सी शुरुआत है हम ऐसे ऐसे युवाओं को निर्णायक पदों ( Crucial positions ) पर बिठाने का कार्य करेंगे जो इस प्रदेश का भविष्य ( Future ) बदल सके और ऐसे ही नए इतिहास ( New History ) बनाने में सक्षम हो! हिमाचल की राजनीति में परिवर्तन की बहुत आवश्यकता ( Need ) है हमें उन लोगों की सोच बदलनी है जो राजनीति के चकर में प्रदेश ( Pradesh ) के विकास को भूल जाते हैं, हमें नए सोच की जरूरत है और उस जरूरत को जनता के बीच लाने में करणी सेना ( Karni Sena ) हर संभव प्रयास करेगी और प्रदेश की राजनीति को एक नई राजनीति बनाने का काम करेगी!
आज मुस्कान को बड़े राजनीतिक दल अपना रहे हैं ऐसे ही हम हजारों मुस्कान हिमाचल ( Himachal )के अंदर पैदा करेंगे और यही नौजवान प्रदेश का भविष्य ( Future )अब तय करेंगे क्योंकि युवाओं ने अपना रास्ता चुन लिया है और उस रास्ते के लिए उन्हें किसी दल की आवश्यकता ( Need ) नहीं वह अपने दम पर अपनी तकदीर लिखेंगे!
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS