जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की अमरोह पंचायत में व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने तीन व्यक्तियों को लिया हिरासत में।
जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में अमरोह पंचायत में सुबह एक व्यक्ति का शव मिला, जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस शव को देखा जिसके उपरांत वहां के लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी ( Police Station ) में दी, मौके पर पुलिस चौकी संसारपुर ( Sansapur ) टैरेस के एएसआई संजीव कुमार और उनकी टीम पहुंच गई । स्थानीय लोगों की पूछताछ ( Enquiry ) के बाद पुलिस ने तीन व्यक्तियों को हिरासत ( Arrest ) में लिया। इसके उपरांत थाना देहरा से एसएचओ कुलदीप कुमार और डीएसपी अंकित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया की अमरोह पंचायत ( Amroh Panchayat ) में खड के नजदीक पंचायत हलेड के व्यक्ति का शव मिला जिसका नाम दर्शन बताया जा रहा है स्थानीय लोगों ने इस शव सुबह देखा और उसकी सूचना ( Information ) नजदीकी पुलिस चौकी में दी जिसके चलते हमारी टीम मौके पर पहुंच गई।
शक के आधार पर तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है जांच पड़ताल के बाद जिसने भी इस वारदात ( Incident ) को अंजाम दिया है उनको जल्द से जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा और इनके ऊपर जो भी कानूनी कार्रवाई ( legal action ) बनती होगी वो अमल मे लाई जाएगी।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
संपर्क सूत्र :-9816997313, 8360921958, 8278772426, 8580900608
COMMENTS