कट्ठीवाड़ा को मिली नई सौगात "जैतून ऑप्टिकल एवं विजन केयर का हुआ शुभारंभ"
कट्ठीवाड़ा में इस तरह की यह पहली दुकान है अब तक आंखों संबंधित समस्याओं के लिए कट्ठीवाड़ा वासियो को विभिन्न अस्पतालों द्वारा आयोजित कैंपो पर ही निर्भर रहना पड़ता था, पर अब यह सुविधा कट्ठीवाड़ा में हर समय मिलती रहेगी।
क्षेत्र के ही शाहरुख कुरेशी पिता अब्दुल रशीद कुरैशी ने ऑप्टोमेट्रिस्ट की पढ़ाई दृष्टि नेत्रालय दाहोद से ही कि हैं। शाहरुख ने कोई ओर हॉस्पिटल में काम करने के बजाय गांव में ही रह कर अपनी सेवा गांव के लोगो को देने का फैसला किया।
यह सुविधा रहेगी उपलब्ध-
आँखों संबंधित सभी तरह की जाचं
नंबर व धूप के चश्मे बनाये जाएंगे व अन्य समस्याओं का निदान भी जैतून ऑप्टिकल पर हो जायेगा।
गांव के लड़के द्वारा इस क्षेत्र में कोर्स कर यही रह कर गांव के लोगो की सेवा करने के फैसले से गांववासियों में काफी हर्षोल्लास है।
आँखों के चश्मे वगेरह के लिए लोगो को उदयपुर अलिराजपुर जाना पड़ता था जिससे आने जाने में तकलीफ भी होती थी एवं अधिक रुपये भी व्यय होते थे। अब इन सब चीजों से गांव के लोगो को राहत मिलेगी।
जैतून ऑप्टिकल एंव विजन केयर राज महल रोड़ जनपद पंचायत के पास हवेलिखेड़ा में खोला गया है।
कट्ठीवाड़ा से संवाददाता शाहिद शैख़
COMMENTS