हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी।
हिमाचल प्रदेश में नगर निगमों के अप्रैल माह में संपन्न होने वाले प्रस्तावित चुनावों के लिए सियासी कदमताल शुरू हो गई है। धर्मशाला ,पालमपुर ,सोलन व मंडी जैसे नगर निगमों में चुनाव की अधिसूचना मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के भारी दबाव के चलते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उक्त चुनाव में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया है । चार नगर निगम के चुनाव लड़ने का ऐलान आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने मंडी प्रेस वार्तालाप में किया उन्होंने कहा कि चुनावों में आम आदमी पार्टी के नेता शामिल होकर चुनाव प्रचार व प्रसार को धार देने में काम करेंगे अभी तक हिमाचल प्रदेश में चार महानगर निगम पर ही आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816997313, 8369921958, 8278772426, 8580900608
COMMENTS