फाइनल कबड्डी में पंचफेड़ा की टीम जीत हासिल की :-
विकास खण्ड देसही देवरिया के
अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी वीरभद्र में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी जिला सचिव समाजवादी पार्टी एवं प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद कर्मठ कमलेश पांडेय को आमंत्रित किया गया फाइनल मैच का उद्घाटन फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया श्री पांडेय ने कहा कबड्डी खेल भारत में काफी लोकप्रिय है।
यह खेल भारत के हर भाग में काफी समय से प्रचलित है। कबड्डी जितना रोचक खेल है, उतना ही रोचक कबड्डी का इतिहास है। कबड्डी में भारत ने एशियाई खेल, विश्व कबड्डी लीग, कबड्डी वर्ल्डकप जैसे खेलो में कई मेडल जीते है। कबड्डी का खेल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।[post_ads]
फाइनल मैच पंचफेड़ा और सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया की टीम के बीच हुआ जिसमे पंचफेड़ा की टीम विजय प्राप्त हुआ। विजेता के रूप में पंचफेड़ा की टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया की टीम को 17 ,7 से पराजित कर जीत हासिल किया विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी साइकिल व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक दीनदयाल शर्मा, अध्यक्ष आफताब अली, धर्मवीर सिंह,अजय पाल सिंह,नीपू, राणा प्रताप यादव, पन्नेलाल, योगेश कुमार यादव, अजय मद्धेशिया, वैभव पाठक के साथ भारी संख्या में दर्शक एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
COMMENTS