सैन्ज घाटी के देउरी धार पंचायत के वार्ड नंबर 3 तुंग में पूर्व वार्ड पंच लोतम राम
की अध्यक्षता में व पूरे वार्ड की सहमति से निर्मला देवी को सर्वसम्मति से पंच बनाया गया ग्रामीण भक्ता राम प्रेम सिंह देवराज नेतराम गिरधारी लाल बिल्ली राम दुर्गा नरपत रामलाल के लोगों ने इसे एक बहुत बड़ी कामयाबी मानी जिससे गांव में आपसी भाईचारा भी बना रहेगा और विकास कार्य पर भी जोर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा की हमें हर तरह से समाज के साथ जुड़कर कार्य करेंगे और कोई भी कार्य हो उसे हमें पूरी निष्ठा से करने की कोशिश करेंगे।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार के साथ सैंज से सहयोगी की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS