ग्राम पंचायत देवउरी धार से प्रधान पद के लिए नरोत्तम राम ने अपना दावा पेश किया
सेंज कुल्लू :-
उनका चुनाव चिन्ह टेबल फैन है नरोत्तम राम ने बताया कि यदि जनता का आशीर्वाद रहा और मुझे प्रधान बनने का मौका मिला तो मैं देउरीधार पंचायत के विकास करने में पूर्ण कोशिश करूंगा हर वार्ड को सुंदर बनाने का कार्य करूंगा स्कूलों सड़कों व ग्रेट हिमालयन पार्क से जुड़े विभिन्न मुद्दों को जनता के और प्रशासन के सहयोग से सुलझाने की पूरी कोशिश करूंगा वृद्ध विकलांगो और विधवाओं को पेंशन व सरकार की हर योजनाओं को जनता व पंचायत में लाने की पूरी कोशिश करूंगा
व इस पंचायत मे पर्यटन को जोड़ने की कोशिश करेंगे ताकि युवाओं को भी रोजगार के साधन उपलब्ध हो प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें व्हाट्सप्प पर भी खबर भेज सकते है। 👇
9816907313
COMMENTS