समाजवादी पार्टी विकासखंड देसही देवरिया की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष इश्तियाक अहमद के अध्यक्षता में कमरुन निशा निशवा स्कूल बरवा मीर छापर में हुई बैठक के मुख्य अतिथि सपा जिला सचिव एवं ब्लॉक प्रभारी कमलेश पांडेय रहे बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी 2022 मे अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से समाज और किसान को बांटने और तोड़ने पर आमादा है
आज पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है ऐसे में समाजवादियों की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है की आने वाले समय में प्रदेश और देश की निकम्मी सरकार को सत्ता से बेदखल कर आम जनमानस को न्याय दिलाने का काम करें बैठक को संबोधित करते जिला पंचायत सदस्य परवेज आलम ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विनाशकारी कृषि बिल लाकर किसानों को उनके हक और अधिकार तथा खेती से वंचित करना चाहती है और जब किसान शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
तो साजिश कर अपने लोगों को लगा कर दंगा फसाद करा रही है और फर्जी तरीके से किसानों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान कर रही है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी पूरी तरह से समाजवादियों पर है बैठक में मुख्य रूप से बसपा छोड़ सपा में आए श्री मुमताज अली पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजमुद्दीन अंसारी भाजपा छोड़ सपा में आए डॉ राम अशीष ठाकुर विनायक दुबे , दीपक प्रसाद शंभू भारती काजू दुबे गुलाब गुप्ता त्रिभुवन कुशवाहा दिनेश यादव रमेश यादव प्रभात यादव जवाहिर मास्टर सिराजुद्दीन खान जितेंद्र सिंह गुलाब यादव अजरुदीन खान मेराज अंसारी विशाल यादव संजय कनौजिया दीर्घराज चौरसिया योगेश गुप्ता हृदयानंद शर्मा निजामुद्दीन सिद्दीकी सुभाष चौहान आदि ने संबोधित किया बैठक का संचालन महासचिव शिवानंद यादव ने किया
COMMENTS