अमित रावत होशंगाबाद जिला ब्यूरो -नर्मदापुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर प्रभारी सहायक को निलंबित कर दिया है.....
होशंगाबाद के नर्मदापुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य ए.के. डांगीवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। काफी लंबे समय से कलेक्टर को प्रभारी के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव को काफी समय से सहायक संचालक ए के डांगीवाल के बारे में काम के प्रति लापरवाही की शिकायतें मिली रही थी। जिसके चलते प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य को शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि प्रभारी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
COMMENTS