सरकार एक तरफ तो बड़े-बड़े वायदे करती है हर घर को पक्का करेगी हर घर को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा
लेकिन सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच खोखले और बेबुनियाद दावो में पीस रहा है फतेहपुर ब्लॉक का पंचायत वरुणा जमाटकला का कुलदीप सिंह सुपुत्र श्री जगदीश चांद बीपीएल पर प्रार्थी होने के बावजूद भी अभी तक के पक्के घर से मेहरूम सरकार की कई योजनाएं हैं जिनके द्वारा बीपीएल परिवारों को पक्के मकान शौचालय व अन्य सुविधाओं से सरकार जोड़ती हैं लेकिन वहां के सरपंच साहब ने इन्हें उन योजनाओं से वंचित रखा है कारण पता चला है कि यो यहां का सरपंच है
उसने पार्टी का विरोध करने पर इन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं दी बता दें कि जब परिवार से हमारी बातचीत हुई तो बताया कि ढाई लाख रुपया इनके किसी दंगे के लिए आया था और ढाई लाख रुपया जो रोड की मरम्मत के लिए आया हुआ था लेकिन सवाल यह बनता है कि अगर पैसा शैक्शन हुआ था तो वह गया कहां क्या सरपंच डकार गया सवाल तो बनते हैं लेकिन क्या करें मीडिया कर्मचारी से बात ना करने की कसम खा रखी है रहा के सरपंच साहब ने बार-बार बात करने की कोशिश परन्तु आसफलता हासिल हुई दूसरी तस्वीर जो आप देख रहे हैं
[post_ads]
जोगिंदर सिंह सन ऑफ चांद जमाटकला डाकघर वरुणा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा का स्थाई निवासी है कच्चा मकान है कभी भी गिर सकता है बीपीएल परिवार है लेकिन अभी तक इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई सरकार व प्रशासन से निवेदन है ईनके घर की मरम्मत अन्यथा पक्का मकान बना कर दिया जाए
ऐसा बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए गुरमुख सिंह सेवा सोसायटी प्रधान पहुंचे और पीड़ित परिवार की शार ली और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया है कि आपको जल्द ही सरकार की तरफ से पक्का मकान दिलवाया जाएगा और आपकी जो घर की तरफ रोड की समस्या है उसे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार सहयोगी गुरमुख सिँह फतेहपुर की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद
संपर्क सूत्र :-9816907313
COMMENTS