संसारपुर टेरेस ब्रांच पंजाब नैशनल बैंक मे सिस्टम धीमा होने के कारण हो रही दिक्क़त
आज संसारपुर टेरेस पंजाब नैशनल बैंक मे लोगों को सिस्टम धीमा होने के कारण बड़ी ज्यादा हो रही दिक्कत लोग आज 3 दिनों के बाद बैंक मे अपना अपना पैसे लेने के लिए पहुंचे लेकिन उनको निराशा का सामना करना पड़ रहा है बूढ़े बजुर्ग सुबह से लम्बी लाइन मे लगे हुये थे और साथ मे औरते और आम जनमानस अपने खाते से अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकलवाने पहुंचे. बैंक मे धीमी प्रकिर्या होने के चलते लोग परेशान हो रहे है। बैंक मैनजेर बहुत अच्छे ढंग से लोगों से वर्ताव तो कर रहे है लेकिन सिस्टम धीमा होने के कारण सभी कर्मचारी भी बेबस दिखे. प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
सम्पर्क सूत्र :9816907313

COMMENTS