आज बहरोड नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने चुनाव कार्यालय पर सभी प्रत्याशियों की बैठक ली ! जिला अध्यक्ष ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार को लेकर फेस कवर सैनिटाइजर एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना महामारी के बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए ! निकाय चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता के परीश्रम बूथ प्रबंधन सभी कार्यकर्ताओं की सक्रियता एवं भाजपा का समाज के लिए किए गए सेवा कार्य जनहित कार्यों के कारण संपूर्ण सफलता विजय श्री के रूप में मिलेगी ! जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रम निम्नलिखित सभी प्रत्याशियों को दिए ! 30 नवंबर झंडा व स्टीकर अभियान ! 1 दिसंबर फोन कॉल अभियान प्रत्येक कार्यकर्ता को 25 कॉल प्रत्याशी के समर्थन में करना है ! 2 दिसंबर कमल संदेश मोटरसाइकिल वाहन रैली ! 3 दिसंबर चाय पर चर्चा! 5 व 6 दिसंबर को विशेष बूथ संपर्क अभियान 9 दिसंबर कमल संदेश वाहन रैली !
जिलाध्यक्ष ने बताया बहरोड में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनना तय हैं ! जनविरोधी कांग्रेस सरकार को जनता जनार्दन बहुत अच्छा सबक सिखाएगी ! इस बैठक में चुनाव संयोजक उमेश शर्मा चुनाव कार्यालय प्रभारी शिवचरण यादव विजय यादव मंडल अध्यक्ष संजय मीर मंडल संयोजक देवेंद्र यादव आईटी जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज एवं सभी प्रत्याशी उपस्थित रहे !
Jagmal singh
COMMENTS